posted on : सितम्बर 5, 2024 5:57 अपराह्न
कोटद्वार (गौरव गोदियाल) । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पीआरएस काउंटर पर क्यूआर कोड डिवाइस स्थापित की है, जो पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से टिकट का भुगतान कर सकेंगे। वाणिज्य निरीक्षक नजीबाबाद राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि यात्रियों के लिए यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र में यह क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई है। इससे यात्रियों को नकद या छोटे पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और टिकट जारी करने में लगने वाले समय में भी कमी आएगी।