posted on : सितम्बर 24, 2022 11:58 अपराह्न
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में फार्मेसी दिवस व एनएसएस स्थापना दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन । आज भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में अलग-अलग कार्यक्रमों में ‘फार्मेसी दिवस’ व ‘एनएसएस स्थापना दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसबी बत्रा व डीन प्रो. पीएस राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसबी बत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को फार्मेसी दिवस की बधाई दी व उन्हें सेवा भावना का महत्व व अध्ययन के दौरान इसे अपनाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर डीन प्रो. पीएस राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें फार्मेसी दिवस के अवसर पर अपने फार्मेसिस्ट को धन्यवाद देना चाहिए जो कोरोना काल जैसी महामारी के समय में अपनी सेवा दे रहे थे। फार्मेसी व्यवसाय वाकई एक आदर्श व्यवसाय है।जहां बीमारी की बात होती है वहां फार्मेसिस्ट की जरूरत होती है। एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर डीन प्रो. डॉ. पीएस राणा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य देश व देशवासियों के प्रति सेवा भावना पैदा करना होना चाहिए। सेवा योजना शिविर के माध्यम से हम समाज में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व समाज में व्याप्त तमाम कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जनजागृति लाने का कार्य करें। शिक्षण से इतर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का सामाजिक विकास होता है वहीं उनमें समाज के प्रति सेवा भावना विकसित होती है। फार्मेसी दिवस कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग द्वारा किया गया। एनएसएस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, विकास नेगी, हर्षित, विकास कुमार, शशि, ब्रिजेश, कुसुम, प्रदीप, भुवन, आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने भेजे अपने संदेश में सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को फार्मेसी दिवस व एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।


