लक्सर : एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में तहसील लक्सर अंतर्गत अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजस्व खनन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से एक डंपर तथा 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की। जिनमें से डंपर को रामपुर राय घटी से चिड़ियापुर के मार्ग से कब्जे में लेकर थाना श्यामपुर में सुपुर्द किया गया है । एक ट्रैक्टर ट्रॉली रंजीतपुर खुर्द से रामपुर राय घटी मार्ग पर सीज कर चौकी भिक्कमपुर में सुपुर्द की गई है तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली लक्सर सुल्तानपुर मार्ग से तहसील में सुपुर्द कर सीज की गई है । टीम में लेखपाल पंकज राजपूत, खनन मोहर्रिर कुमेर सेलाल, थानाध्यक्ष श्यामपुर तथा चौकी प्रभारी भिक्कम्पुर शामिल थे।



Discussion about this post