posted on : जनवरी 8, 2025 4:44 अपराह्न
कोटद्वार। भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के द्वारा जल्द ही कोटद्वार में महिला महाचौपाल का आयोजन होने जा रहा है जिसके संदर्भ में बुधवार को कोटद्वार के प्रेमनगर में एक सभा का आयोजन किया गया ।अन्जू धस्माना, जिला अध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं से सम्पर्क किया गया और महा चौपाल को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया । टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने महिलाओं को टीम स्वराज के बारे में जानकारी देते हुए संगठित होने के लाभ बताएं और टीम के द्वारा महिला हित व समाज हित में किये गए कार्यों की जानकारी दी ।
टीम स्वराज की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू राणा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया । रेनू राणा के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया और सभी को सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। पूनम राणा के द्वारा मंच संचालन किया गया और सभी महिलाओं से टीम स्वराज से जुड़ने की अपील की गई । जशोदा देवी के द्वारा महाचौपाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को लाने का आश्वासन दिया गया । रामी धस्माना के द्वारा भी महिलाओं को एक जुट होकर रहने व स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा गया । सभा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई जिनमें मुख्य रूप से अनीता कोटनाला, मीना गुरंग, सुनीता थापा, प्रभा राणा, जानकी राणा, भगेश्वरी त्यागी, रीता शाही, नविता शाही, सुनीता शाही, प्रियंका शाही, कोमल राय, किरण शाही, मीना शाही, बसंती देवी, पुष्पा देवी, मंजू नेगी, पुष्पा नेगी, रीता खत्री, कमला थापा, विनीता, शिखा, बिंद्रा शाही, विराज थापा, सरस्वती राणा, किरण खत्री, सीमा छेत्री, ज्योती थापा, तृप्ति रावत, जयश्री अशवाल आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।