posted on : जून 1, 2021 10:14 अपराह्न
देहरादून : पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा पुलिस उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया । सीओ पूर्णिमा गर्गको हरिद्वार से एसटीएफ/साईबर क्राईम कुमॉयू परिक्षेत्र एवं सीओ विनोद कुमार थापा को आईआरबी द्वितीय से पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा पुलिस निरीक्षक सीआईडी देहरादून राकेश रावत को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति के साथ उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती हरिद्वार पर स्थानान्तरित किया गया है. सीओ राकेश रावत को निरीक्षक सीआईडी देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार स्थानान्तरण किया गया है।



Discussion about this post