मंगलौर : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेडी में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान का शव उसी के ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मामले की हर स्तर से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पपिंदर पुत्र भक्त निवासी ग्राम लिब्बरहेडी सुबह अपने घर से खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था और अचानक वहां उसके चिल्लाने की आवाज आने लगी, शोर शराबा सुनकर पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसान उस ओर दौड़े। मौके पर जाकर देखा तो किसान के ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर ही चढ़ा हुआ था। वहीं मामले की सूचना आसपास के किसानों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं जानकारी पाकर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सटीक जानकारी जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
वहीं इस घटना की खबर सुनकर ग्रामीणों की खेत में भीड़ जुट गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि बदमाशों ने किसान की हत्या की है। मौत के कारण क्या रहे होंगे, हत्या या दुर्घटना। पुलिस इसकी जांच में जुटी है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है। वहीं इस संबध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।