posted on : अगस्त 7, 2021 6:28 अपराह्न
कोटद्वार । विगत 1 अगस्त को गोविंद नगर स्थित गीता भवन मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा इनवर्टर बैटरी चोर दी गई थी जिसकी प्राथमिकता मंदिर के प्रबंधक राम प्रकाश शर्मा द्वारा नजदीकी बाजार चौकी में दी गई थी जिस आधार पर कोटद्वार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । चोरी की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी ने जल्द से जल्द चोरी खोलने का आदेश दिया था जिस पर कोतवाली पुलिस व एसओजी कोटद्वार टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये शनिवार को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी- अकबरपुर अंगलाखेड़ी, थाना- मण्डावर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 26 वर्ष को रेलवे पटरी के किनारे कोटद्वार से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो विभिन्नि क्षेत्रो में चोरी की संगीन घटना को अंजाम देता है। पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है । अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


