posted on : अगस्त 9, 2021 3:21 अपराह्न
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली कोटद्वार में 30 मार्च 2021 को वादी मदनमोहन कण्डवाल पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम मवाकोट थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि 19 मार्च 2021 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घमण्डपुर स्टोर में रखी 60 फर्मे लोहे की वाहन संख्या UP-5427 (डम्पर) में चोरी कर ली गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार मे मु.अ.सं. 70/2021 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेकर घटना के सफल अनावरण करने व अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुराकरसी कर 25 मई 2021 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त इसरार पुत्र मोहम्मद अली निवासी मो. मिर्चयान ग्राम देहरा, थाना- धोलाना, जिला- हापुड़ (उ.प्र.) को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ट्रक संख्या- UP42BT- 5427 में इनके द्वारा चुरायी गयी सेटरिग की 220 प्लेटें व 60 फर्मे (सेटरिंग मेटिरियल), बरामद की गयी । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया हमारे गैंग द्वारा उत्तर प्रदेश, राजस्थान व देहरादून आदि क्षेत्रों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया। इसके अतरिक्त सेटरिंग की प्लेटें उसने अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर पथरी व सिडकुल क्षेत्र (हरिद्वार) से भी चोरी की हैं। जिस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा थाना पथरी व थाना सिडकुल हरिद्वार से जानकारी की गयी तो उपरोक्त थानों पर क्रमशः मु.अ.सं.–153/21 धारा- 379/411 भदवि थाना- सिडकुल हरिद्वार व मुअ.सं.- 94/21 धारा- 379/411 भादवि0 थाना-पथरी हरिद्वार पंजीकृत हैं।
अभियोग उपरोक्त वांछित चल रहे 04 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उ.नि. सतेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गयी थी। उक्त अभियोग में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों (1) मो. रियाज एवं (2) मौ. शाहिद नि. मौ. मिर्चयान, ग्राम-देहरा, थाना-धोलाना, जनपद- हापुड़ (उ.प्र.) को 14 जुलाई 2021 को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा 08 अगस्त 2021 को उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त परवेज पुत्र युनूस निवासी- म.न. 01 कंचन पार्क लोनी देहात गाजियाबाद (उ.प्र.) को कंचन पार्क के पास हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो कि गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते है, उक्त गैग के सदस्य पूर्व में भी विभिन्न राज्यों से इस प्रकार की घटना कारित कर जेल जा चुके है। अभियुक्तगणो के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उक्त गैंग के फरार अभियुक्त अनीश की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम प्रयासरत है।
पंजीकृत अभियोगः-
- मु0अ0सं0 70/2021 धारा 380 भादवि
नाम पता अभियुक्तः-
- परवेज पुत्र युनूस निवासी- म0न0 01 कंचन पार्क लोनी देहात गाजियाबाद (उ0प्र0)
पुलिस टीम :-
- उप निरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी
- हे. कान्स. प्रो. 27 ना.पु. सुशील कुमार (सीआईयू)
- कान्स. 440 ना.पु. अमरजीत(सीआईयू)
- कान्स. 321 ना.पु. सुनित कुमार(सीआईयू)
- कान्स. 218 ना.पु. आबिद (सीआईयू)
- कान्स. हरीश (सीआईयू)


