posted on : सितम्बर 16, 2025 4:54 अपराह्न
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत शिवपुर क्षेत्र में सड़कों की बदहाली से स्थानीय जनता आक्रोशित है। इस संबध में क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को बैठक का आयोजन किया और मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व मेयर हेमलता नेगी को बुलाकर समस्या से अवगत कराया। स्थानीय निवासियों ने समस्याओं को उठाते हुए कहा कि क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं। ऊपर से पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया है। इस कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क से उड़ती धूल के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। वहीं बिजली के स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों के बिल बढ़कर आ रहे हैं। साथ ही क्षेत्रवासियों ने राशन कार्ड सत्यापनव आय प्रमाण पत्र संबंधी कठिनाइयों को भी उठाया।
इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे इन समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष उठायेंगे और आवश्यक हुआ तो समस्याओं के निस्तारण के लिए जन आंदोलन भी करेंगे। पूर्व महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि प्रशासन को तत्काल समस्याओं का समाधान करना चाहिए। बैठक में लक्ष्मी नेगी, गोपाल सिंह गोसाई , प्रमोद कुमार, संदीप शाह, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, पपेंद्र सिंह नेगी, सुधा असवाल, कुलदीप सिंह रावत, वंदना नेगी, राजकुमारी नेगी और पूनम रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।


