पौड़ी : क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली तहसील परिसर में क्षेत्र के जरूरतमंदों को राशन किट एवं कपड़े से बना फेस कवर वितरित किए। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार करुणा से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। गरीब एवं निराश्रित तबके को भी राशन किट वितरित की जा रही है। साथ ही सभी राशन कार्ड धारकों को पर्याप्त राशन मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष सतपुली को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। उनके द्वारा कुल 25 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करने के साथ ही मास्क भी वितरित किए गए। इस मौके पर तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल, पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, आरके आरपी पंत, वेद प्रकाश वर्मा, मो इस्माईल, बृजमोहन रावत आदि मौजूद थे।
Discussion about this post