रिखणीखाल / पौड़ी । जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल में क्वारंटीन में रह रही एक महिला की मौत से हडकम्प मच गया है. रिखणीखाल विकासखंड के एक गांव में दिल्ली से आई एक महिला की क्वारंटीन के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के बुराड़ी निवासी 77 वर्षीय महिला अपनी बहू के साथ कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड आई थी। दिल्ली से आने के कारण महिला को जूनियर हाईस्कूल रेबा में बने वार्ड में क्वारंटीन किया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम तक महिला बिल्कुल ठीक थी।
लेकिन रात में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और महिला को खून की उल्टियां होने लगी। वहीं, मौके पर ही महिला की मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि डॉक्टरों की टीम क्वारंटीन सेंटर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, महिला की मौत के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
क्या कहते है अधिकारी
तहसीलदार सोहन सिंह असवाल ने बताया कि महिला दमा और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी । चिकित्सकों द्वारा जाँच कर बाॅडी परिजनो के सुपुर्द कर दी गई है, महिला में कोरोना के कोई लक्ष्ण नही दिखाई दिए।
Discussion about this post