पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चयनित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया तथा सभी लाभार्थियों के खाते में प्रथम चरण की किश्त डीबीटी माध्यम से भेजा गये है। इस मौके पर जिलाधिकारी, ब्लाक प्रमुख/ काबीना मंत्री प्रतिनिधि नीरज पांथरी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई सहित अन्य उपस्थित गणमान्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थी पुस्तिका का विमोचन किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके दो स्वरूप हैं पहला प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व दूसरा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हैं। प्रथम चरण में अधिकतम परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है, प्रथम चरण में जो सर्वेक्षण हुए थे, इसमें अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया गया था। दूसरे चरण में कुछ परिवार छूट गए थे उनका विकासखंड स्तर पर सर्वेक्षण कराकर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है तथा इसके उपरांत कुछ परिवार जो किसी कारणवश छूट गए थे,। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2020-21 में 848 लाभार्थी का चयन किया गया है। जबकि वर्ष 2021 – 22 के लिए 144 लाभार्थी का चयन किया गया है। ऐसे कुल 992 परिवारों का चयन किया गया है जिन्हें इसमें लाभ दिया जाएगा। उन्होंने समस्त लाभार्थियों को अपने आवास निर्माण की कार्य प्रगति में तेजी लाने तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी को लाभार्थियों के साथ पर्सनल रूप से समन्वय स्थापित करते हुए, समय पर आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भारत सरकार की ओर से प्रति परिवार 01 लाख 30 हजार की धनराशि दी जाती है, तथा 95 दिन का काम मनरेगा से निर्माण के लिए दिया जाता है जो लगभग 20 हजार की धनराशि के बराबर होता है। इसके अतिरिक्त 12 हजार स्वच्छ भारत मिशन की ओर से शौचालय के लिए दिए जाते हैं। इसके बाद भी अगर किसी लाभार्थी को अधिक धनराशि की जरूरत पड़ती है तो वह कम ब्याज दर पर 70 हजार तक की धनराशि बैंक से लोन की दी जाती है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थी पुस्तिका में भवनों के नक्शे प्राप्त हैं, अगर लाभार्थी चाहे तो इस पुस्तिका में से नक्शा चुनकर भवन बना सकते हैं। अगर लाभार्थी इसी पुस्तिका के मानकों के अनुरूप आवास बनाते हैं तो 01 लाख 70 हजार में आवास बन सकता है। उन्होने पुस्तिका को लाभार्थियों को वितरण करने के निर्देश दिये। ताकि लाभार्थी संसाधनों का सही तरह से उपयोग किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर विधानसभा के विकास खंडों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।
ब्लाक प्रमुख/ काबीना मंत्री प्रतिनिधि नीरज पांथरी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में चयनित सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए, उन्होने इस महत्वाकांक्षी योजना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, लाभार्थियों को अपने आवास को जल्दी बनाने को कहा ताकि अन्य लोगों को भी योजना की लाभ मिल सकें।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने भवन निर्माण एवं योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने आवास को मानक के अनुरूप भूकम्परोधी बनाने को कहा। उन्होने कहा के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों की खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त 60 हजार की धनराशि भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र पाने वालों में विकासखण्ड खिर्सू से रजनी देवी, सुलोचना देवी, कबोत्री देवी, पाबौ विकासखण्ड से सुमित्रा देवी, राजेन्द्र सिंह, सरोजनी देवी, द्वारीखाल से मदन लाल, कान्ति देवी, कोट से सुचिता देवी, राखी देवी, भावना देवी, कल्जीखाल से जयश्री, सुमन देवी, राजेश्वरी देवी, पोखड़ा से पीताम्बरी देवी, चंदन दास, थलीसैंण से कीड़ा देवी, गैणा देवी, कमला देवी, जयहरीखाल से वीरेंद्र लाल, संतोषी देवी, कमला देवी, पौड़ी से बबेन्द्र लाल, सावित्री देवी, रोशन लाल, रेखा देवी तथा एकेश्वर से सुभाष सिंह, महेंद्र सिंह, बालम सिंह, नारदानन्द सहित समस्त विकास खण्डों के 48 लाभार्थी शामिल थे। अन्य लाभार्थियों को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रधामंत्री आवास योजना ग्रामीण/पीडी संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, खिर्सू दिनेश पंत, कल्जीखाल सत्य प्रकाश भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित थे।
Discussion about this post