पौड़ी : जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/ क्षेत्रान्तर्गत दुकानों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में लगभग 448 लोग जनपद में पहुंच चुके है। जिनमें से 418 चंडीगढ तथा 30 लोग राजस्थान से आये है। जिन्हे जनपद के अपने ग्राम पंचायतों, नगर में जिला प्रशासन के निर्देशन पर नियमित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रखे जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में जिला अस्पताल पौड़ी एक संदिग्ध रोगी आइसोलेशन में भर्ती नहीं है। जबकि जनपद में 27 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। जिनमें 03 गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीनगर, 06 लोग स्वर्गाश्रम ट्रस्ट ऋषिकेश तथा 18 लोगों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम कौडिया कैम्प कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। जनपद में 1486 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
वहीं जनपद में 05 मई 2020 तक प्रदेश के बाहर से जनपद के 1049 ग्राम पंचायतों में 14146 स्थानीय लोग स्क्रीनिंग कर, अपने गांव/घरों में पहुंच गये है, जिन्हे जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खाॅसी, जुखाम, बुखार, कफ, साॅस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने की निर्देश दी गई। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियों को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को निर्देशित की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है। जनपद के समस्त गोदामों/पम्प में 06 मई 2020 को उपलब्धता/अवशेष गेंहू 6447.02 कुन्टल, चावल 11626.51 कुन्टल, चीनी 30.80 कुन्टल, चना दाल 529.40 कुन्टल तथा मसूर दाल 391.56 कुन्टल उपलब्ध है। जबकि ईधन की उपलब्धता पेट्रोल दैनिक अवशेष 157604 लीटर है। डीजल दैनिक अवशेष 142274 लीटर है। वहीं घरेलू गैस दैनिक अवशेष 5783 सिलेण्डर है।
जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 12730.310 कुन्टल चावल निशुल्क वितरण किया गया। जनपद के आन्तरिक गोदामों में स्टाॅक की विवरण प्रगति प्राप्ति 18052.140, वितरण 12730.310, अवशेष 5321.830 कुन्टल चावल। वहीं जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुःल्क गैस वितरण कुल कनेक्शनों की संख्या 18252, कुल बुकिंग 66, निशुल्क वितरण 11565, अवशेष 6980।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि संनिर्माण श्रमिकों, व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिक, बीमार, गर्भवती महिलाओं व रोजमर्रा के कार्यो से जीविकोपार्जन करने वालों के लिए 13420 खाद्यान पैकेट वितरण कराये जाने हेतु तहसीलों को उपलब्ध कराये गये है। वही जनपद मुख्यालय में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पौडी गढ़वाल के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा के. एस. असवाल के नेतृत्व में समस्त चिकित्साधिकारी, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को फूल माला भेंट कर सम्मानीत किया गया।
Discussion about this post