posted on : दिसम्बर 16, 2024 2:16 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): डुंडा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं कानून, शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चौकी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश सिंह राणा के द्धारा क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी, मीटिंग मे उनके द्वारा सभी से गांव की कुशलता व अन्य जानकरियां ली गयी। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्धारा निर्देशों के संदर्भ में अवगत कराया गया। सभी को गांवो में संदिग्ध गतिविधि व अपराधिक सूचना के संबंध तत्काल सूचना उपलब्ध करवाने, बिना पुलिस सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों/फड़/ फेरी करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाने तथा ग्रामीणों को किरायेदार एवं बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिये गये। नशे के अवैध करोबार एवं कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के साथ ही कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।