posted on : नवंबर 8, 2023 4:43 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में एनआईआईटी गुरुग्राम प्लेसमेंट एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक हेतु रिलेशनशिप मैनेजर पद पर नौकरी प्रदान करने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कैंपस प्लेसमेंट हेतु अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । एनआईआईटी गुरुग्राम प्लेसमेंट एजेंसी के असिस्टेंट मैनेजर संजीव सिंह एवं मयंक लखेड़ा और सीनियर काउंसलर वैभव चौहान ने इस कार्यशाला में सभी छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्रों को इस तरह की कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रोजगार स्वयं चलकर आपके द्वार पर दस्तक दे रहा है, आप इसका स्वागत कीजिए और अपने भविष्य को ऊंचाई प्रदान कीजिए। कार्यशाला का आरंभ में प्रोफेसर अमित कुमार जायसवाल ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व में चयनित हुए छात्र-छात्राओं का विवरण प्रदान किया जिससे वर्तमान छात्र भी उनसे अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो छात्र छात्राएं सोमवार को इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए हैं वह मंगलवार को इस कार्यशाला में प्रतिभाग करके अपने भविष्य को रोजगार परक बना सकते हैं। इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ ऋचा जैन, डॉ रोशनी असवाल, डॉ सोमेश धौंडियाल, हीरा सिंह उपस्थित रहे।


