posted on : जून 2, 2021 2:30 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चुंगी बड़ेथी के पास आज से यातायात के लिए वनवे खोल दिया गया है। नीचे से आने वाले सभी वाहन निर्माणाधीन ओपन टनल से आ सकेंगे। जबकि यहां से नीचे की ओर जाने वाले सभी वाहन मनेरा बाईपास से जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी ने जानकारी दी है कि चुंगी बड़ेथी के पास निर्माणाधीन ओपन टनल से सड़क मार्ग को वनवे किया गया है नीचे से आने वाले सभी वाहन यहीं से आएंगे जबकि यहां से जाने वाले सभी वाहन ज्ञानसू बैंड से मनेरा बाईपास से जाएंगे।



Discussion about this post