देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने के सरकार के इरादे के बारे में बात की थी। डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि उनके यशस्वी नेतृत्व में केवल 20 दिन में ही जीएसटी काउंसिल ने ऐतिहासिक सुधार करते हुए तमाम जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर काफी कम कर दिया है।
डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के मार्गदर्शन मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व मे नए जीएसटी रीजिम में अब सिर्फ दो tax slab होंगे – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि GST काउंसिल ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा GST दरों में कटौती और सुधारों पर सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा। डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे हमारी सरकार देश के आम नागरिकों को सहूलियत देने एवं उनके जीवन को आसान बनाने के लिए कितना कटिबद्ध है।


