posted on : नवम्बर 16, 2022 5:19 अपराह्न
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन सहित जनपद के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में छात्र/ छात्राओं को वृहद जानकारी दी l इस अभियान के माध्यम से 20 हजार से अधिक छात्र छात्राओं तथा 500 से अधिक शिक्षको को जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में विद्यालयों में पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया l
सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में अलग -अलग स्कूलों में छात्र/छात्राओं को अपर जिलाधिकारी(वित्त व राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता,रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, जिला बचत अधिकारी एस एस पाल, सहायक परिवहन अधिकारी रश्मि पंत, पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, जिला सांख्यिकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल,समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जानकारी दी l