posted on : नवम्बर 16, 2022 9:23 अपराह्न
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में परीक्षा में अधिकांश विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण करने और न्यूनतम अंक देने का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय के गेट पर श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति का पुतला दहन किया। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विवि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। छात्रों को अनुत्तीर्ण करने के साथ ही प्रैक्टिकल देने के बाद भी छात्र-छात्राओं को अंक नहीं दिए गए हैं। विवि के उदासीन रवैये के कारण छात्र-छात्राओं के अगली कक्षा में प्रवेश अभी त ऐप पर पढ़ें हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान हिमांशु डबराल, अतुल भारती अंकित थपलियाल, मुदित गोयल, अभिषेक अग्रवाल, तानिया डबराल, शिवानी, मेघा और वर्षा सहित कई छात्र मौजूद रहे।