मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के षष्टम दिवस की शुरूआत योग अभ्यास से हुई । जिसमे योगाचार्य रचना डिंगरा ने स्वंयसेवीयों को योग अभ्यास कराया। उसके बाद स्वंयसेवियो ने विद्यालय का सौंदर्यीकरण किया। तत्पश्चात स्वयंसेवी गोद लिये ग्राम बिझौली में गये एवंं पर्यावरण एवंं साफ सफाई रखने के लिए ग्रामीणो को जागरूक किया। उसके बाद मेहंदी प्रतियोगित हुई जिसमें प्रियाशु, आसमा, सालिया, शमा परवीन, खुशी, खुशबु, पूजा ने भाग लिया । तत्पश्चात बौद्विक सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें स्वयंसेवियो ने डॉ. तीर्थ प्रकाश वरिष्ठ प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय मंगलौर को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। डॉ. तीर्थ प्रकाश राजकीय महाविद्यालय मंगलौर ने स्वयंसेवियों को सामाजिक बौद्धिकता के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कृत्रिम बौद्धिकता बढ़ गयी है। जो समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।
इसके पश्चात डॉ. दीपा शर्मा कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवीयो को अनुशासित रहने एंव सामाजिक जीवन को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया ताकि सामाजिक जीवन सुसंस्कृत हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा, गीता जोशी, रोहित एवं अमित, आस मोहम्मद, विनेश, रोहित, प्रियांशु, खुशी, खुशबु, पूजा, सालिया, असमा, उवैस, समरेज, मोनी, आयुषी, प्रिया, उज्जवल, शमा, संजना आदि उपस्थित रहें।


