posted on : फ़रवरी 3, 2024 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । 31 यूके बीएन एनसीसी हरिद्वार के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के 5/31यूके बीएन एनसीसी के एनसीसी कैडेट यूओ करन रावत ने प्रत्येक वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर आरडीसी में एसएनआईसी में प्रतिभाग कर उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया। जिसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को महाविद्यालय कोटद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट यूओ करन रावत के सम्मान में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सबसे पहले एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने यूओ करन रावत के इस उपलब्धि के पीछे की कठिन परिश्रम और लगन पर प्रकाश डाला और उनके गणतंत्र दिवस परेड के कार्यक्रम के बारे में भी बताया। जिसमें यूओ करन रावत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को समस्त भारतवर्ष के सामने रखा और पीएमआर में प्रतिभाग किया । उसके उपरान्त कैडेटों ने सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति दी । उसके बाद यूओ करन रावत ने अपना गणतंत्र दिवस समारोह का अनुभव साजा कर, अन्य कैडेटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए प्रेरित किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूओ करण रावत को शुभकामनाएं प्रदान की इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसयूओ सुमित सिंह ने भी यूओ करन रावत को बधाई देते हुए सभी कैडेट्स को प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने यूओ करन रावत को बधाई दी व एक कविता के माध्यम से उनका तथा अन्य कैडेट्स का भी उत्साहवर्धन किया । अंत में सभी कैडेट्स ने यूओ करण रावत को बधाई दी व ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी ।