posted on : अप्रैल 3, 2024 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेटस ने आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को मतदान जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर एवम कोटद्वार बाजार के तिल्लू रौतेली चौक पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान क्यों आवश्यक है इसके बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया साथ साथ यह भी संदेश दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अखिल भारतीय स्तर पर मतदाता ही मुख्य कड़ी है जो हम सबको एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश देती है और देश के उज्जवल भविष्य के लिए एक उचित सरकार का चयन करती है।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार हम अपने अधिकारों की बात करते हैं तो हमें अपने कर्त्तव्य भी नही भूलने चाहिए और इसमें मतदान करना और जनता में इस भावना को जागृत करने की नितांत आवश्यकता है यह हमारी प्राथमिकताओं में होना ही चाहिए। सभी ने नुक्कड़ नाटक के मंचन की भूरि भूरि प्रशंसा की इसके बाद प्राचार्या ने मतदान जनजागरुकता अभियान रैली को रवाना किया जिसमे छात्र कैडेट्स ने तख्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने नुक्कड़ नाटक का निर्देशन एवं जनजागरुकता रैली की आगवानी की और बताया कि हम सभी का यह उद्देश्य होना चाहिए कि हम देश और समाज के विकाश में जो भी संभव हो करना चाहिए और उसमे मतदान भी है। इसी क्रम में प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा, डॉ रमेश सिंह चौहान, डॉ अजीत सिंह, डॉ जुनीश कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ शोभा रावत आदि प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार रखे।


