posted on : अप्रैल 10, 2023 5:11 अपराह्न
सतपुली । नगर पंचायत स्थित एक रिजोर्ट में नयार घाटी गौरव सैनानी संगठन ने बैठक की जिसमे सैनिकों के वेतन और पेंशन विसंगतियों को लेकर अपने विचार रखे । बैठक के बाद उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर सतपुली बाज़ार में रैली निकाली । बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सरकार पर वन रैंक वन पेंशन में पक्षपात करने तथा सैनकों के साथ छलावा किये जाने की बात की । साथ ही सरकार पर सैनिकों की मांगों पर विचार न किये जाने का आरोप लगाया ।
कैप्टन सेनि रणधीर सिंह नेगी ने बताया कि वेतन एवं पेंशन में विसंगतियों को लेकर काफी समय से सही किये जाने की नयार घाटी गौरव सैनानी संगठन सतपुली मांग करता आ रहा है । जिसमें जेसीओ, एनसीओ जवानों की पेंशन पहले की तरह 70 प्रतिशत की जाने, वेतन और पेंशन फिटमैट फैक्टर सबके लिये एक समान किये जाने, स्वैच्छिक सेवानिवृति वाले पूर्व सैनिकों को भी समान पद समान वेतन का लाभ मिले, अपंगता पेंशन भी सभी पदों की एक समान हो सहित अनेक बिन्दुओं को लेकर प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी सतपुली के माध्यम से भेजा ।इस अवसर पर रणधीर सिंह नेगी, भगवान सिंह रौतेला, आनंद मणि बलोनी, मदन सिंह पंवार, बलबीर सिंह नेगी, शेखर सिंह, स्वरुप सिंह, बालेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, संगीता देवी, अर्जुन सिंह, गौतम सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।


