posted on : नवम्बर 26, 2021 11:14 पूर्वाह्न
कोटद्वार कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के हरिद्वार जनपद में स्थानांतरण के बाद अब कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह होंगे। सूत्रों के अनुसार नरेंद्र सिंह बिष्ट का स्थानांतरण कोटद्वार कोतवाली से जनपद हरिद्वार हो गया है। अब उनके स्थान पर सीआईयू कोटद्वार के प्रभारी विजय सिंह कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रहेंगे। निरीक्षक विजय सिंह पूर्व में कोटद्वार बाजार चौकी प्रभारी के पद पर भी रह चुके है। इसके अलावा कोतवाली कोटद्वार में वरिष्ठ उप निरीक्षक भी रह चुके हैं।