posted on : मई 20, 2023 5:17 अपराह्न
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के द्वारा जिन्होंने नजूल भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है उनको नोटिस भेज रहा है । निगम अभी तक 72 खोखे वालों को नोटिस भेज चुका है । मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लगातार नजूल भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है जिसके क्रम में नगर निगम भी लगातार अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील करवा रहा है । शनिवार को सिद्धबली मंदिर पर बैठे जिन दुकानदारों ने जरूरत से ज्यादा छज्जे निकाले हुए हैं उनका भी चिन्हिकरण करने के लिए टीम ने सर्वे किया ओर जल्द ही निगम के द्वारा उन लोगों को भी नोटिस जारी कर दिया जाएगा । नगर आयुक्त ने बताया कि नोटिस के बाद जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।


