posted on : अगस्त 8, 2021 6:54 अपराह्न
रुड़की । स्वच्छता संकल्प देश का प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मेयर गौरव गोयल ने दयाल बाग कॉलोनी में हानिकारक कचरे के पृथक्करण वह निस्तारण हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उक्त संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गौरव गोयल ने कहा कि प्लास्टिक कागज कब प्लेट अखबार स्टेशनरी बोतल रबड़ आदि की अपशिष्ट वस्तुओं को नीले कूड़ेदान में डाला जाए तथा चाय की पत्ती बचा हुआ खाना सब्जी फल आदि के छिलके पेड़ के पत्ते हरे रंग के कूड़ेदान में डाला जाए वही डायपर सेनेटरी पैड नैपकिन आदि अपशिष्ट लाल रंग के कूड़ेदान में डाला जाए सेल बैटरी पुराने विद्युत उपकरण आदि अपशिष्ट काले रंग के कूड़ेदान में डाला जाना चाहिए उन्होंने नागरिकों को अपशिष्ट को चार प्रकार के अलग-अलग कूड़ेदान में विभाजन के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि कूड़ेदान को नीला हरा लाल एवं काले रंग में विभाजित किया गया है इस अवसर पर पार्षद अंकित चौधरी, जेपी नागर, सुदेश भटनागर, प्रवीण अग्रवाल, जीएसडी शर्मा, बीपी शर्मा, प्रेम कटारिया, विजय कुमार, पवन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


