चमोली । चमोली जिले के मंडल घाटी स्थित मां सती शिरोमणी अनसूया मेला शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हो गया है। मेले के दौरान इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता सती अनसूया के दर्शनों के लिये मंदिर पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना कर कुशलता की मनौतियां मांगी, वहीं मंदिर में आयोजित संतान प्राप्ति अनुष्ठान में इस वर्ष ढाई सौ से अधिक निःसंतान दंपतियों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद मेले में पहुंची क्षेत्र की सभी देव डोलियां अपने मंदिरों के लिये रवाना हो गई हैं।
शुक्रवार को शुरु हुए सती अनसूया मेले में शुक्रवार की रात्रि को मंदिर परिसर में संतान प्राप्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आई महिलाओं ने अनुष्ठान के भाग लेकर संतान प्राप्ति की मनौतियां मांगी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह यहां पहुंची देव डोलियों की परम्परा के अनुसार पूजा-अर्चना की गई। मेले के दूसरे दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता अनसूया और अन्य पांच देवियों के दर्शनों के लिये मंदिर में पहुंचे। दोहपर बाद यहां आयोजित भोज और माता अनसूया से भेंट कर क्षेत्र से पहुंची सभी देव डोलियों के अपने मंदिरों की ओर लौटने के बाद दो दिवसीय मेले का समापन हो गया है। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद राणा, भगत बिष्ट, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, दीनबुंध डिमरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।