posted on : जनवरी 15, 2024 6:27 अपराह्न
कोटद्वार। मवाकोट गेंद मेला के 119 वें आयोजन के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि यह मेला ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से उत्तराखंड का महत्वपूर्ण मेला है इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा ऐसे पौराणिक मेले हमारे उत्तराखण्ड के धरोहर है। इनका संरक्षण एवं सर्वधन करना हमारी जिम्मेदारी है। इससे पूर्व संजय सिह रावत टीम संस्कृति विभाग देहरादून ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के छात्र छात्राओ की आकर्षक प्रस्तुति में वैष्णवी रावत ने शरारा सौग मे खूब तालियां बटौरी।
कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत , प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, मनोज पांथरी विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत ने की। बालिका वर्ग बॉलीबाल है मे वारियर ने मावकोट को हराया।खेल का संचालन रितिक राठौर और रवि जोशी ने किया। परुष वर्ग मे जेबी क्लब ने मवाकोट को हराया। मेले में भारी भीड रही। मेले में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज सिंह, भवानी दत्त लखेड़ा, विवेक भारती, प्रदीप कुमार, राजेश नेगी, अनूप सिंह नेगी, प्रमोद, शशिकांत, मोहनदेव, संतोष, हरेंद्र, विजय नैथानी, मुजीब नैथानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप रावत अध्यक्ष मेला समिति तथा संचालन शशिबाला केष्टवाल ने किया।