posted on : मार्च 15, 2023 6:35 अपराह्न
मंगलौर : मोहल्ला सराय अजीज मंगलौर में फायरिंग तथा दो पक्ष आपस में झगड़ा व मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उक्त सूचना झूठी पायी गयी। मौके पर 06 महिला/पुरुष आपस में लड़ -झगड़ रहे थे जिस कारण शान्ति व्यवस्था भंग होने के सम्बन्ध में धारा 151Crpc के तहत हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्यवाही की गई।
नाम पता अभियुक्त
- मोहम्मद सफ़र उद्दीन पुत्र अयूब हसन
- मोहम्मद काजम पुत्र आलमी
- नसीम पुत्र इस्लाम
- सादिक पुत्र असद सराय अजीज जनपद हरिद्वार
- दो महिलाएं
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
- उप निरीक्षक आशीष नेगी
- हेड कांस्टेबल मनोज मीनांन
- कॉन्स्टेबल 1290 अरविंद
- महिला कॉन्स्टेबल सुमित आर्य
- महिला होमगार्ड सौरभ


