posted on : फ़रवरी 5, 2024 12:21 पूर्वाह्न
मंगलौर : राहगीरों से छीना झपटी और लूट की शिकायत पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन । पुलिस के बिछाए जाल में फंसे, लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे 03 नाबालिक। शाम के समय देते थे वारदात को अंजाम, काम होते ही मोबाइल बंद कर बदल देते थे ठिकाना। होटल में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का था शौक, सिर पर डंडे से वार कर, करते थे लूट। अभिभावक अपने काम में मशगूल, किशोर रख रहे अपराध की दुनिया में कदम । सोशल मीडिया में घटिया वीडियो/स्टेटस देखने के चलते भी भटक रहे हैं नाबालिक। देहात की पगडंडी पर लोगों से छीना झपटी कर लूट के संबंध में मिल रही सूचनाओं पर कोतवाली मंगलौर पर मिथुन पुत्र जोगिंदर निवासी नगला सलारु क़ो 30 दिसम्बर 2023 को अंतर्गत धारा 394 आईपीसी बनाम अज्ञात तीन बदमाश तथा मोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी कुमराडी द्वारा 01 फरवरी 2024 को स्वयं के साथ लूट की घटना के संबंध में अंतर्गत धारा 392, 411, 34 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
शिकायतों की हकीकत सामने लाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इन्ही निर्देशों पर गठित पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से जानकारी इकट्ठा कर 04 फरवरी 2024 को अगली लूट होने से पहले ही संभावित स्थल पर पहुंचकर लुटेरों को रंगे हाथ दबोचने के लिए टीम उक्त स्थान के चारों तरफ फैल गई। कुछ समय बाद ही हाथ में डंडा लिए 03 युवक मौके पर पहुंचे तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। लंबे चौड़े दिख रहे तीनों से पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक नाबालिक हैं और पैसा कमाने के शौक के चलते ये तीनों मिलकर अकेले राहगीर के सर पर डंडा मार कर पैसे लूट लेते हैं। फिर लूट का पैसा तीनों मिलकर होटल में अच्छा-अच्छा खाना खाने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे।
पुलिस टीम ने तीनों नाबालिकों से विधिनुसार नियमों का पालन करते हुए लूटा गया मोबाइल, लूट की घटना में प्रयुक्त डंडा और लूटी गई नगदी में से बचे हुए ₹1500/- भी बरामद किए। ऑनलाइन की इस दुनिया में नाबालिकों का दिन-रात अनर्गल वीडियो देखना एवं गलत राह पकड़ना बड़ा आसान होता है इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक माता-पिता यह ध्यान अवश्य रखें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं और किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सफल खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं टीम क्षमता की सराहना की।
ये खुलासे अपने काम में बिजी रहने वाले माता-पिता के लिए एक नजीर है, बच्चों के प्रति ध्यान न देने की लापरवाही आने वाली पीढ़ी को अपराधी या कुंठाग्रस्त बना सकती है, ऑनलाइन की इस दुनिया में ये ध्यान जरूर दें कि आपका बच्चा क्या कर रहा है, खुलासे में लगी पूरी टीम को बधाई – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
बरामद माल
- लूटा हुआ मोबाइल
- ₹1500 नगद
- लूट की घटना में प्रयुक्त डंडा
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर अमरचंद शर्मा
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी
- उपनिरीक्षक नवीन चौहान
- कांस्टेबल पंकज
- कांस्टेबल राजेश देवरानी
- कांस्टेबल अरविंद
- कांस्टेबल विनोद बर्थवाल