posted on : नवम्बर 8, 2023 4:59 अपराह्न
सतपुली। जनपद के तहसील सतपुली में मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार देर रात 11 बजे राजस्व विभाग सतपुली व खनन विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों ने सतपुली में अवैध खनन और परिवहन की सूचनाओं पर कार्यवाही व छापेमारी की गई। जिसकी किसी के कानों-कान खबर नही लगी, इस दौरान की गई छापेमारी में विभाग ने अवैध खनन में लिप्त 6 डंपर ओर 1 जेसीबी मशीन को तहसील परिसर में सीज किया गया। सभी वाहनों पर 2 लाख रुपए तथा जेसीबी पर भी 2 लाख रुपए का अर्थदंड लगाते हुई कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को भेज दी गई है। जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन को लेकर पूरी तरह से मुस्तेद है, जिलाधिकारी के निर्देशन में किसी भी दशा में अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा।