posted on : जून 16, 2023 4:48 अपराह्न
कोटद्वार। महानगर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलवान बेटियों के यौन शोषण के दोषी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल के नेतृत्व में तहसीलदार मनजीत सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में भाजपा नेता बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में महिला पहलवानों का धरना जारी है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से न ही उनकी गिरफ्तारी की गई है और न ही समस्या का समाधान निकाला गया है, जिस कारण महिला पहलवानों को जंतर मंतर पर सत्याग्रह के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से केंद्र सरकार को दोषी सांसद की गिरफ्तारी के लिए आदेशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सुनीता बिष्ट, सुधा असवाल, गणेशी देवी, कमला देवी, आशा चौहान, विमलेश नेगी, कविता, भारती, प्रीती सिंह, राजेश्वरी रावत, सुभागा रावत और सुनीता रावत आदि थे।


