posted on : सितम्बर 18, 2025 11:31 अपराह्न
देहरादून : काठगोदाम में वर्ष 2014 में पिथौरागढ़ निवासी सात वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सुप्रीम कोर्ट से आरोपित को दोषमुक्त किए जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर शून्य सहिष्णुता की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को हर हाल में सख्त सजा दिलाई जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।


