लक्ष्मणझूला : तीर्थ नगरी ऋषिकेश स्थित लक्ष्मणझूला क्षेत्र में देश के कोने कोने के साथ ही विदेशों से भी तीर्थयात्री पर्यटन करने के लिए आते हैं जहां पर अक्सर यात्रियों के साथ घटनाएं हो जाती हैं जिसमें यात्रियों के सामान की चोरी और उठाईगिरी का अपराध शामिल रहता है, बीते रोज ऐसे ही एक मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर चोर और टप्पेबाजो को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है घटना के अनुसार बीते रोज अंकिता कांत निवासी वसुंधरा एंक्लेव दिल्ली हाल सिटीजन यूएसए ने थाने आकर अवगत कराया गया की वह आज दिल्ली से परमार्थ आश्रम घूमने आयी थी तो जहां परिसर में मेरा कीमती बैग जिसमें सेमसंग S 24 अल्ट्राफोन,आई फोन 16 प्रो मैक्स और. VSA ड्राइविंग लाइसेंस न्यू जरसी यू0एस0ए0,ओर अन्य कीमती दस्तावेज तथा बारह सो रुपए नकदी रखे हुए थे ,जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर दिया गया है सूचना पर थाने पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया
घटना के पश्चात पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए देर रात बीटल आश्रम रोड पर जाने वाले रास्ते के पास से अभियुक्त अमन पुत्र पंकज प्रसाद निवासी नमामि गंगे घाट चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष तथा शानू श्रीवास्तव पुत्र हरीश श्रीवास्तव निवासी 185 गली नंबर 1 शीशम झाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल उम्र 20 वर्ष को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की दोनों पकड़े गए चोरों से घटना कारित करने के विषय में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त अमन ने बताया की वह स्मैक पीने का आदि है, तथा उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया,थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की अमन उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में मालूमात करने पर पता चला है कि वह थाना रायवाला से पूर्व में स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है, लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा दोनों टप्पेबाजों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी,अभियुक्त गण को पुलिस द्वारा आज चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में भेज दिया गया है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हेड का0 सुवर्धन, सुमन ओर राजीव कवि शामिल रहे।


