श्रीनगर : कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने रात्रि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको को कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहनों को किया सीज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा यातायात के प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्व संघन चैकिग अभियान चलाते हुये, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में 14-15 मई 2025 की रात्रि को कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान रात्रि अधिकारी SI मुकेश गैरोला मय सहकर्मियों के शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्व संघन अभियान चलाते हुये 05 वाहन चालकों के खिलाफ 185 MV ACT में कार्यवाही की गयी :-
- वाहन संख्या UK 12 F 0851 (स्कूटी) के अभियुक्त/चालक मनीष पोखरियाल पुत्र दिनेश प्रसाद पोखरियाल निवासी एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर पौडी गढवाल जो वाहन कार को शराब पीकर चलाते हुये पाया गया, जिसका चालान अन्तर्गत धारा- 3/181/185/202/207 MV ACT में कर वाहन उपरोक्त को सीज कर अभियुक्त/वाहन चालक मनीष पोखरियाल को गिरफ्तार किया गया।
- वाहन संख्या UK 07 TD 8354 (मोटर कैब LPV) के अभियुक्त/चालक हिमांशु भण्डारी पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम क्वीली घण्डियालधार टिहरी गढवाल जो वाहन कार को शराब पीकर चलाते हुये पाया गया, जिसका चालान अन्तर्गत धारा 185/190(3)/202/207 MV ACT में कर वाहन उपरोक्त को सीज कर अभियुक्त/वाहन चालक हिमांशु भण्डारी को गिरफ्तार किया गया।
- वाहन संख्या वाहन संख्या UK 12 C 8553 (स्कूटी) के अभियुक्त/चालक सुमित नेगी पुत्र वीर सिंह नेगी निवासी कमलेश्वर महादेव मौहल्ला श्रीनगर गढवाल जो वाहन कार को शराब पीकर चलाते हुये पाया गया, जिसका चालान अन्तर्गत धारा 179(i)/3/181/185/202/207 MV ACT में कर वाहन उपरोक्त को सीज कर अभियुक्त/वाहन चालक सुमित नेगी को गिरफ्तार किया गया।
- वाहन संख्या UK 12 G 4218 (स्कूटी) के अभियुक्त/चालक अवधेष कण्डारी पुत्र ठाकुर सिंह कण्डारी निवासी केदार मोहल्ला श्रीनगर गढवाल जो वाहन कार को शराब पीकर चलाते हुये पाया गया, जिसका चालान अन्तर्गत धारा 179(i)/3/181/185/202/207 MV ACT में कर वाहन उपरोक्त को सीज कर अभियुक्त/वाहन चालक अवधेश कण्डारी को गिरफ्तार किया गया।
- वाहन संख्या UK 07 CA 3481 (ट्रक) के अभियुक्त/चालक देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम डामडाली पो0 सैंजी गैरसैण जो वाहन कार को शराब पीकर चलाते हुये पाया गया, जिसका चालान अन्तर्गत धारा 3/181/113/194/185/202/207 MV ACT में कर वाहन उपरोक्त को सीज कर अभियुक्त/वाहन चालक देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला, कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल|
- हेड कानि. 241 ना.पु. विनित पंवार, कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल|
- कानि0 459 ना.पु. दिनेश चौहान, कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल|
- होमगार्ड 1174 पंकज, कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।
- पीआरडी कैलाश, कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।


