posted on : मई 16, 2020 5:38 अपराह्न
कोटद्वार । होम क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुछ दिनों पूर्व नगीना व रुडकी से आए दो व्यक्तियों को कोटद्वार में होम क्वारंटीन किया था, लेकिन सिम्भलचौड के पार्षद गिंदी दास की शिकायत पर निरीक्षण को पहुंची पुलिस की टीम को वह अनावश्यक बाहर घूमते मिले। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 51बी और आईपीसी की धारा 188 में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल मनोज रतूडी ने बताया कि उक्त दोनो व्यक्ति कोटद्वार के सिम्भलचौड मोहल्ले में रहते है ।जोकि नगीना व रूड़की से आये हुए थे जिन्हें होम क्वांरनटाइन किया गया था ।



Discussion about this post