कोटद्वार । पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन के डेरियाखाल के समीप खाद्य सामग्री से भरा एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक ट्रक कोटद्वार से सरकारी गल्ले का राशन लेकर रिखणीखाल के लिए निकला था। लैंसडौन-फतेहपुर मोटर मार्ग पर ग्राम डेरियाखाल के पास पहुंचते ही ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक प्रवेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह ग्राम मंझोला पोस्ट असनखेत तहसील पौड़ी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को कैंट चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार बेस चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था ।



Discussion about this post