कोटद्वार । जिला पौड़ी गढवाल के नैनीडांडा में ग्राम भोपाटी में दिल्ली से आए हुए प्रवासी सुरेंद्र सिंह रावत और उनके परिवार ने अपना 14 दिन का क्वारंटाइन समय स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार सही ढंग से पूरा किया। रविवार सुबह को क्वॉरेंटाइन समय पूरा करके इन्होंने गांव में सपरिवार प्रवेश किया।
कोरोना महामारी को अपने गांव से दूर रखने के लिए इन्होंने यह 14 दिन अपने परिवार से अलग बिताए। इन कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करने के लिए ग्राम वासियों तथा किशोरियों द्वारा इन पर फूल बरसा इनका स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम मे ग्रामसभा आशा कार्यकर्ती तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका ने भी भाग लिया और इन्हें मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और स्वच्छता के बारे में भी बताया गया।



Discussion about this post