कोटद्वार । राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चतुर्थ दिन नशा मुक्त अभियान के तहत नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। हाथों में पट्टिकाएं लेकर छात्रों ने बडैथ गांव में रैली भी निकाली।
सोमवार को नवोदय विद्यालय संतूधार के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह लिंगवाल और कार्यक्रम सह प्रभारी पूनम रावत के नेतृत्व में ग्राम बड़ेथ में स्वयंसेवकों ने नशे के विरुद्ध रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया । स्वयं सेवियों द्वारा बडेथ गांव स्थित शहीद हरेंद्र सिंह नेगी द्वार के आस पास साफ सफाई की गई । वक्ताओं ने बताया कि नशा मनुष्य के जीवन को बर्बाद कर देता है।
उन्होंने शराब, ड्रग्स, गांजा, भांग, ब्राउन शुगर व तंबाकू सहित कई नशे की चीजों का सेवन न करने का आह्वान किया। नशा से ही बुराइयां बनती है। धीरे धीरे इंसान की नशा जरूरत बन जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा आर्थिक तंगी से जूझता रहता है। इससे चोरी आदि की घटनाएं नशे को पूरा करने के लिए लोग रहते हैं । इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेंद्र सिंह रावत ने स्वयंसेवकों की जन जागरूकता रैली का समर्थन किया व जलपान की व्यवस्था की ।


