कोटद्वार । नगरनिगम क्षेत्र में लोक डाउन के दौरान रोजाना कमाकर घर चलाने वाले गरीब मजदूर परिवारों की मदद करने का जिम्मा उठाने के लिए युवा कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अंकुर भण्डारी फरिश्ता बनकर उभरे हैं। युवा सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर ने बताया कि शहर में लोक डाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकल पाने के कारण जो गरीब परिवार मजदूरी के लिए नहीं जा पा रहे हैं उन जरूरतमंद परिवारों को उन्होने अपने जन्मदिन पर आटा, दाल,चीनी,तेल व मसाले सहित संपूर्ण राशन सामग्री वितरित करने की पहल की।
अंकुर ने अपने जन्मदिन पर सभी मित्रों व रिश्तेदारों को भी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए घर पर आकर बधाई देने के बजाय अपने पड़ौस में किसी गरीब को राशन सामग्री, आवारा पशु व पक्षियों को दाना व चारा खिलाने व जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान करने की बात कहकर अपने जन्मदिन को सार्थक समझने की बात की। साथ ही अंकुर भण्डारी ने अभी तक पुलस व राजस्व विभाग को भी गरीबों व असहाय लोगों के लिए राशन उपलब्ध करवाई है । उन्होने अभी तक करीब सवा सौ गरीब परिवारों को राशन सामग्री के साथ साथ मास्क बांटकर उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
Discussion about this post