कोटद्वार । कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन की स्तिथि बनी हुई है । जिसमे कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है । ऐसी ही स्तिथि में समाज का आइना व समाज को जागरूक और संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे कलाकारों को भी आर्थिक स्तिथि से जूझना पड रहा है । इस वक्त कलाकारों के पास अपने व अपने परिवार का जीवन को निर्वाह करने का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है, और जो कि आर्थिक रूप से टूट चुके है । ऐसे मे कोटद्वार के उदयमान संदेश संस्था के अध्यक्ष/गायक संजय सिंह रावत द्वारा लोक कलाकारों के हित मे आगे आना एक बहुत बडी पहल है।
संदेश संस्था द्वारा कई कलाकारों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई,साथ ही कलाकारों के लिए गायक संजय सिंह रावत द्वारा अग्रसर कदम, संदेश जागरुक गीत को भी कलाकारों के हित मे तैयार किया गया है,जिसको उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार व रंगकर्मी रामरतन काला, गायिका शकुन्तला बुडाकोटी, सुशील चौधरी, प्रकाशदीप द्विवेदी व योगाचार्य जितेन्द्र काला के द्वारा यू ट्यूब चैनल “साँई एंटरटेनमेंट” पर रिलीज किया गया । गायक/संगीतकार संजय सिंह रावत ने बताया कि गीत के बोलो को बडे ही तोल-मोल कर लिखा गया है ।
वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध हास्य कलाकार रामरतन काला ने कहा कि कलाकारों के हित मे इस तरह का प्रयास उत्तराखंड मे पहली बार है जो कि एक संदेश जागरुक गीत के माध्यम से कलाकारों की दुख पीडा को केन्द्र सरकार,राज्य सरकार व सक्षम लोगों तक पहुचाने मे मील का पत्थर साबित होगा,उन्होने गायक संजय-शकुन्तला व साथी कलाकारों की प्रसंसा करते हुए संदेश संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही जनता से अनुरोध किया कि इस गीत को सुनकर अधिक से अधिक संख्या में आगे शेयर जरुर करें ताकि परेशानी व दिक्कतों से जूझ रहे, कलाकारों को बल मिले ।
वही समाजसेवी सुशील चौधरी,योगाचार्य जितेंद्र काला व प्रकाशदीप द्विवेदी ने संदेश संस्था व गायक संजय सिंह रावत के कार्य को अमूल्य बताया । “बैरोजगार हुयुं बैठ्यू कलाकार, घौर मा” की प्रेरणा गायिका शकुन्तला बुडाकोटी के द्वारा संजय सिंह रावत को मिली । गायक संजय सिंह रावत ने कहा कि संदेश संस्था का प्रयास हमेशा कुछ नया पहल करने की है,और जो गीत आज शोशल मीडिया ,फेसबुक व इनस्टाग्राम व यू ट्यूब पर रिलीज हुआ है,वो कहीं न कहीं कलाकारों की आवाज बनकर समाजहित मे कार्य करेगी ।
संजय सिंह रावत ने सभी उत्तराखंडवासियों व सभी देशवासियों से अपील की है कि कलाकारों को अपना अमूल्य आशीर्वाद् व आर्थिक योगदान जरुर करें । संदेश संस्था द्वारा संदेश जागरुक गीत को आगे शेयर पर भी गायक रावत ने अपील की है और केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, सक्षम संगठनों व सक्षम संस्थाओ से भी निवेदन किया है कि आगे बढकर कलाकारों की कलाकारी को जीवित रखने मे सहयोग प्रदान करें ,इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया। इस अवसर पर ऋषि ध्यानी,भूपेंद्र रावत,भावना , राजेन्द्र प्रसाद, संगीता जोशी समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।
Discussion about this post