कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने हिमालय पुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें उत्तराखंड का सच्चा वीर सपूत बताया। उन्होंने कहा कि बहुगुणा कहा करते थे कि हिमालय टूट सकता है लेकिन झुक नहीं सकता है। जोकि वर्तमान में प्रत्येक उत्तराखंडी जनमानस के लिए आत्मसम्मान एवं गौरव का एक प्रतीक बन गया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री रहे स्व. बहुगुणा बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, उन्होंने अपने मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के कार्यकाल में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लिए विकास के नये आयाम स्थापित किये, साथ ही पर्वतीय क्षेत्र की भौगौलिक परिस्थियों के हिसाब से विकास कार्यो को सम्पन्न करवाया।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि तत्कालीन समय में उन्होंने एक महत्तपूर्ण प्रयास करते हुए पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री चंद्रमोहन सिंह नेगी एवं स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को एक मंच पर लाने का भरसक प्रयास किया था, तथा चंद्रमोहन सिंह नेगी को राज्य एवं हेमवती नंदन बहुगुणा को केन्द्र की राजनीति करने का सुझाव दिया था, जिसे सुनकर स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था, कहा कि बहुगुणा एक स्वाभिमानी एवं कर्मठ, ईमानदार एवं मजे हुए राजनेता थे। उन्होंने देश के किसानों, गरीबों, मजदूरों सहित महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का सूत्रपात किया था।
Discussion about this post