कोटद्वार (गौरव गोदियाल ): कोविड-19 कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पुलिस के जांबाज दिन-रात कोरोना को मात देने के लिए सड़क पर खडे़ हैं। सड़क पर खड़े यह पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता की सेवा में भी पीछे नहीं है। भूखे को रोटी और कोरोना से निपटने के लिए लोगों को मास्क के अलावा उन्हें सैनिटाइज कर सशक्त कर रहे हैं। 16 से 20 घंटे तक पुलिस के जवान व अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं।
बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश शर्मा अपने तरीके से कोरोना से निपटने के लिए लोगों को निर्देश देते हैं वे न तो धूप देख रहे हैं और न ही छांव। कोरोना का वाहक न बनने के लिए लोगों को अपील कर रहे हैं। कमलेश पूरे बाजार चौकी क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों पर भी नजर बनाये हुये है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो ।
वहीं कोटद्वार थाने में पदस्थ वरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रदीप नेगी भी पुलिस ड्यूटी के साथ अपनी मानवता की सेवा निभाने में पीछे नहीं है। उन्होंने कई कोरोना आपदा काल के दौरान जरूरतमंद लोगों को खाना व कच्चा राशन मुहैया करवाने के साथ साथ लोगों को घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह किया है। अपनी ड्यूटी को जिदादिली से निभा रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान वह एक जरूरतमंद को रक्तदान भी कर चुके है । प्रदीप नेगी सुबह 06 बजे से पूरे शहर में घूमना शुरु कर देते है और रात्री दस बजे तक ही अपने कमरे में जाते है । पुलिस के साथ साथ वह कई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है । इसके अलावा प्रदीप आने जाने वाले लोगों को मुंह पर मास्क के अलावा सैनिटाइजर से हाथ धोने के निर्देश देते हैं, साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान लोगों को घर में रहने की प्राथमिकता देने को कहा।
Discussion about this post