posted on : अगस्त 7, 2024 4:54 अपराह्न
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार द्वारा जहां एक तरफ प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोटद्वार शहर को गार्बेज की सिटी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही जगह-जगह पर गंदगी के ढेर न लगने पायें उसके लिए निगम के द्वारा डोर टू डोर वाहन कूड़ा संग्रह करने के लिए घर-घर भेजे जाते हैं। साथ ही बाजार क्षेत्र में सुबह व शाम की पारियों में डोर टू डोर वाहनों को चलाया जा रहा है। ताकि कूड़े का संग्रहण प्राथमिक स्तर पर ही कर लिया जाए ताकि शहर की आबो-हवा स्वच्छ रहे। लेकिन उसके पश्चात भी कई असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा प्रतिबंधित व खुले स्थलों पर कूड़ा फैंका जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों पर निगम द्वारा कठोर कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा रात्रि के जागरण के समय में नगर निगम की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें गोखले मार्ग पर ग्यास राम द्वारा गन्ने की खोई डालते वक्त तथा देवी रोड पर मिठास होटल के द्वारा कूड़ा डालने पर पकड़े जाने पर निगम द्वारा कठोर कार्यवाही की गयी। जिसमें सम्बन्धितों पर ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों का उल्लंघन करने पर दण्ड स्वरूप पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न डाले, सभी नगर निगम के डोर टू डोर वाहन में ही कूड़ा डाले। सभी नागरिक शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।