कोटद्वार । जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हयात सिंह मेहरा ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा परिवहन निगम व निजी बसों का किराया दोगुना करने के फैसले पर विरोध जताते हुए बढ़ा हुआ किराया वापस लेने की मांग की है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हो पा रहे हैं । सरकार जहां एक ओर लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है वहीं दूसरी ओर परिवहन निगम व निजी बसों के किराये बेतहाशा वृद्धि कर रही है। ऐसे में कोरोना से त्रस्त गरीब जनता पर दोहरी मार पड़ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान कामकाज ठप्प होने से लोग पैसों की भारी कमी से जुझ रहे हैं ऐसे समय में केवल कांग्रेस के शासन काल में शुरू हुई खाद्य सुरक्षा योजना लोगों के काम आ रही है।



Discussion about this post