कोटद्वार : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना रायपुर देहात और तेलीपाड़ा क्षेत्र से बहुत भारी मात्रा में होने वाली दूध की आपूर्ति को ऐहतियातन रोके जाने से कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में दूध का संकट उत्पन्न हो गया है। शनिवार व रविवार को कोटद्वार क्षेत्र में पैंकिंग में आने वाला आनन्दा व अन्य कम्पनियों द्वारा सप्लाई किया जाने वाला दूध सुबह ही मार्केट में खत्म हो जा रहा है । जिसको खरीदने के लिए लोग सुबह से ही लंबी कतारों पर खडे हो अपनी बारी का इंतजार कर रहे है ।कई लोगों का नम्बर आते आते दूध खतम हो जा रहा है जिन्हें निराश होकर घर लौटना पड रहा है। जिन्हें ज्यादा आवश्यकता पड रही है उन्हे दूध बेचने वाले दुकानदार कम्पनियों का पैक अमूल मिल्क पाउडर लेने की सलाह देते दिखाई दे रहे है। यदि प्रशासन द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में कम्पनियों के पैकिंग वाले दूध की सप्लाई नहीं बढ़ाई जाती है तो लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत दूध की पैदा होनी वाली है। क्योंकि दूध बड़े लोगों से ज्यादा बच्चों की जरूरत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दुधिया वालों ने कोटद्वार में दूध की सप्लाई बंद कर दी है तो दूध की किल्लत होना संभव है। कई लोगों के घरो में छोटे बच्चे है जो दूध के अलावा कुछ खाते – पीते नहीं है । वहीं खाद्य निरीक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि आंचल, पराग, आनन्दा, परम समेत अन्य दूध की मात्रा बढ़ाई जायेगी ताकि शहर में दूध की आपूर्ति पूर्ण हो सके ।
Discussion about this post