कोटद्वार। रविवार को कुम्भीचौड रामपुर के ग्रामीणों एवम समाज सेवीयों ने लालपानी अनुभाग के वन दरोगा कुलदीप कुमार बोंठियाल व स्टाप को वन चौकी कुम्भी चौड़ में पहुँच कर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी… विगत वर्षा से लालपानी अनुभाग वनाग्नि की घटना से बचा रहा जिसका श्रेय अनुभाग के वन दरोगा और उनके स्टाप को जाता है….. वनाग्नि की घटना से लालपानी अनुभाग को बचाने के लिए समस्त ग्रामवाशीयों ने वन दरोगा कुलदीप कुमार का तय दिल से अभार व्यक्त किया… ग्रामीणों ने बताया कि लालपानी के जंगलों को बचाने के लिए वन दरोग कुलदीप कुमार रात दिन क्षेत्र और जंगलो में घूमते रहते थे..चिलचिलाती गर्मी में भी वह जंगलो में पड़े रहे जिसका नतीजा रहा कि कोटद्वार रेंज के आसपास के जंगलों में वनाग्नि की घटना घटती रही लेकिन लालपानी अनुभाव सुरक्षित रहा…. इस मौके पर किशोर जखमोला, सन्तोष जखवाल,अजय बौखखन्डी, पवन कोटनाला,पंकज जखवाल, निरज चमोली,कुलदीप राणा,शकेश सिंह, श्यामलाल कन्डारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.