कोटद्वार । संदेश कला सास्कृतिक एवं सामाजिक संस्था व एसएन मूवीज के बैनर तले बने भजन संग्रह “जै जै जगदम्बे माता” को यूट्यूब चैनल साई एंटरटेन्टमैंट चैनल पर रिलीज किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संजय रावत व शकुन्तला बुडाकोटी एवं अन्य लोगों द्वारा लाॅकडाउन में गरीब व असहाय जनों की सहायता कर रही मेयर हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का शाॅल उठाकर सम्मान किया ।इसके बाद संध्या बुड़ाकोटी द्वारा भजन गाकर सुनाया गया ।इसके उपरान्त पूर्वमंत्री सुरेन्द्र नेगी, मेयर हेमलता नेगी ,संजय मित्तल, नन्दकिशोर जखमोला व शकुन्तला चौहान द्वारा भजन का विमोचन किया गया ।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री द्वारा लगातार भजन व समाजसेवा से जूड़े कार्यो के लिए शकुंतला बुडाकोटी, संजय रावत व उनकी समस्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था निरंतर कुछ न कुछ कार्य करती रहती है जो कि समाज में एक अच्छाई का संदेश देते हैं ।उन्होंने समस्त लोगों से शकुन्तला बुडाकोटी के द्वारा गाया भजन “जय जय जगदम्बे माता” को सुनने की अपील की । वहीं मेयर हेमलता नेगी ने भी संजय रावत व उनकी टीम को बधाई दी व निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित की ।



Discussion about this post