कोटद्वार । रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली ट्रेन से आ रहे प्रवासियों की जांच न होने के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा लग रहा है । बिना जांच कराए ही प्रवासी गावों में पहुंच जा रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही है। इसके साथ ही कोरोना नियंत्रण के लिए हो रही मुहिम के पांव भी लड़खड़ा रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि कोई भी व्यक्ति बिना कोरोना जांच नेगेटिव आए उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करेगा । जिस कारण प्रशासन द्वारा कौड़िया चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है किंतु रेल से आ रहे प्रवासियों कि न तो कोई थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और ना ही कोई नेगेटिव रिपोर्ट देखी जा रही है इससे कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण होने का खतरा लोगों को सता रहा है । सूत्रों के मुताबिक यह लोग कोरोना जांच से बचने के लिए ही रेलवे का सफर कर रहे हैं । इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी कोटद्वार अपर्णा ढोढियाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा मेडिकल टीम को निर्देशित कर दिया गया है और साथ ही पुलिस को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति रेल के माध्यम से कोटद्वार आ रहा है उसकी नेगेटिव रिपोर्ट देखकर ही उसे प्रवेश दिया जाए ।



Discussion about this post