कोटद्वार । लाॅकडाउन के चलते जहाँ गरीब व असहाय लोगों पर खाने का संकट गहराने लगा है वहीं बेजुबानों पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है । समाजसेवियों ने बेजुबानों का जिम्मा तो उठाया है किंतु यह लोग इनके नाम से लाॅक डाउन की खूब धज्जियाँ उडा रहे है।यह लोग शाम को गाय को चारा खिलाने के नाम से अलग अलग गाड़ियों से एकत्रित होकर सडको पर घूम रहे है जबकि यह कार्य केवल दो व्यक्ति कर सकते है ।
प्रत्येक दिन लगभग चार पांच संस्थाएं बेजुबानों को घास दाना दे रही ।इस कार्य के लिए संस्था के कम से कम पांच लोग एकत्रित होकर लॉक डाउन की धज्जियाँ उधेड रहे हैं हैरान की बात तो यह है संस्था के इतने लोगों को पास किस आधार पर दे दिया जा रहा । वहीं जब यह लोग एकत्रित होकर पशुओं को चारा देने जा रहे है तो मार्ग में इन लोगों से प्रशासन या पुलिस प्रशासन कोई टोकाटाकी भी नहीं कर रहा है जिससे लाॅकडाउन की धज्जियाँ उडाने में यह लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे है । सूत्रो के अनुसार इन लोगों ने केवल एक गाडी की अनुमति ले रखी है बाकि सब लोग लाॅकडाउन का उल्लघंन कर रहे है । जब इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी से बात की गई तो उन्होने बताया कि यदि यह लोग भी लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाते हो तो उचित कार्यवाही की जायेगी ।
Discussion about this post